पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 में शिक्षा सप्ताह एवं पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित, इस अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया

रुड़की । पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की में इन दिनों शिक्षण सप्ताह धूमधाम से मनाया जा रहा है ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशानुसार देश भर के विद्यालयों में दिनांक 22 जुलाई से 28 जुलाई तक शिक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है एवं पौधारोपण कार्यक्रम भी चल रहा है। विद्यालय प्रांगण में इस अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों का मन जीत लिया। एक सप्ताह तक चले इन कार्यक्रमों में शिक्षण अधिगम तकनीकी का प्रयोग, विद्यालय में स्थानीय एवं देसी खेलों का आयोजन, निपुण कार्यक्रम के अंतर्गत आधारभूत अंकगणितीय शिक्षण व अधिगम की सफलता हेतु बच्चों एवं शिक्षकों में जागरूकता, बच्चों में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, दक्षता एवं डिजिटल दिवस का आयोजन आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाने थे।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की के प्राचार्य नेत्र सिंह ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। जिसमें बच्चों एवं शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया साथ ही साथ ‘एक पौधा मां के नाम’कार्यक्रम के अंतर्गत भी बच्चों ने अपनी माता के साथ विद्यालय प्रांगण एवं अपने आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण करके क्षेत्र में हरियाली के संवर्द्धन में योगदान दिया। विद्यालय में प्रथम आवधिक जांच के पश्चात एक शिक्षक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने शिक्षकों तथा प्राचार्य के साथ बच्चों की उपलब्धियों एवं उसकी समस्याओं पर विचार विमर्श किया तथा अपने सुझाव भी दिए। यह संगोष्ठी सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों में मुख्य रूप से प्रविंद्र सिंह, कमल कुमार, प्रवेश कुमार, प्रियंका सिंघल, सनी सरोहा, परीशा , घनश्याम बादल ,रक्षा रावत, भावना शर्मा, आकांक्षा सक्सेना
आदि सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share