ज्वालापुर में पटाखे बनाते हुए विस्फोट, एक गंभीर घायल, तेज धमाके साथ कमरे की छत गिर गई और दीवार भी टूट गई
हरिद्वार । ज्वालापुर में सोमवार की सुबह आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाते हुए समय विस्फोट होने से मकान की छत भर भराकर गिर गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने मलबे में दबे घायल को बाहर निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने पर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि 46 वर्षीय आजाद अली पुत्र सरवर निवासी लोधामंडी ज्वालापुर मजदूरी करता है। साथ ही शादी विवाह में आतिशबाजी करने भी का काम करता है। सोमवार की सुबह वह घर की पहली मंजिल पर बने कमरे के अंदर आतिशबाजी के लिए पटाखे बना रहा था। अचानक पटाखे की सामग्री में विस्फोट हो गया। तेज धमाके साथ कमरे की छत गिर गई और दीवार भी टूट गई। विस्फोट के साथ ही मलबे में दबने से आजाद गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके की आवाज सुनते ही लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।