आईआईटी रुड़की का 175वां स्थापना दिवस समारोह 25 नवंबर 2022 को मनाया जाएगा
रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की का 175वां स्थापना दिवस समारोह 25 नवंबर 2022 को मनाया जाएगा। इस भव्य अवसर पर भारी संख्या में छात्र, पूर्व छात्र, फैकल्टी और स्टाफ के सदस्य मौजूद होंगे। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आयोजन की गरिमा बढ़ायेंगे और विशेष रूप से सम्मानित अतिथि भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल भी उपस्थित होंगे। समारोह में भाग लेने वाले अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों में विनीत पाण्डेय, सचिव (डाक) शामिल हैं। लोकसभा के 17वें और वर्तमान अध्यक्ष ओम बिरला राजस्थान के कोटा-बूंदी निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य रहे हैं। संसद से पहले तीन बार राजस्थान विधानसभा के लिए निर्वाचित किए गए थे।विनीत पांडे वर्तमान सचिव (डाक) और डाक सेवा बोर्ड के अध्यक्ष हैं। वे भारतीय डाक सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं और आईआईटीआर की स्थापना के 175 वर्ष पूरे होने के अवसर पर डाक विभाग द्वारा स्मारक डाक टिकट जारी किए जाने की घोषणा करेंगे। श्री मित्तल भारत के प्रमुख व्यावसायिक समूहों में से एक के प्रमुख हैं और उच्च गुणवत्ता की शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रबल पक्षधर हैं। वे स्कूल और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से कई भूमिकाएं निभा रहे हैं। संस्थान के 175वें स्थापना दिवस समारोह में माननीय मुख्य अतिथि और विशेष रूप से सम्मानित अतिथि के संबोधन के अलावा इस उपलक्ष्य में 175 रुपये के स्मारक सिक्के और एक कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण भी किया जाएगा। इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन भी होगा। आयोजन का एक अन्य मुख्य आकर्षण स्टार्टअप एक्सपो होगा जिसमें लगभग 50 स्टार्ट-अप अपने प्रोडक्ट/टेक्नोलॉजी प्रदर्शित करेंगे जो मुख्य रूप से रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थकेयर और इलेक्ट्रिक वाहन समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़ी होगी। समारोह का समापन एक शानदार ड्रोन शो के साथ होगा। आसमान से आईआईटी रुड़की का सफर नामक यह शो रुड़की शहर और आसपास के हर घर से देखा जा सकेगा।
कार्यक्रम इस प्रकार है:
10:00 . 10:30 बजे जेटी बिल्डिंग के सामने असेम्बली
गणमान्य व्यक्ति ध्वजारोहण करेंगे
प्रो. के.के. पंत, निदेशक, आईआईटी रुड़की का संबोधन
डॉ. बी.वी.आर. मोहन रेड्डी, अध्यक्ष, बीओजी का संबोधन
10:30 – 10:45 बजे विशिष्ट पूर्व छात्रों (19वीं सदी) के चित्रों की प्रदर्शनी का अनावरण
10:50 – 11:15 बजे स्टार्ट-अप प्रदर्शनी का उद्घाटन (पूरे दिन प्रदर्शनी)
11:30 -13:00 बजे 175वीं सालगिरह का समारोह
गणमान्य व्यक्तियों का आगमन
स्वागत संबोधन प्रो. के.के. पंत, निदेशक, आईआईटी रुड़की
पूरे साल चले 175वें वर्ष के समारोह पर रिपोर्ट
डॉ. बी.वी.आर. मोहन रेड्डी, अध्यक्ष, बीओजी, आईआईटी रुड़की के विचार
भारती इंटरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन श्री राकेश भारती मित्तल का संबोधन
विनीत पाण्डेय, सचिव, डाक विभाग का संबोधन और स्मारक डाक टिकट का विमोचन
कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण
ओम बिरला, माननीय अध्यक्ष, लोकसभा स्मारक सिक्का जारी करेंगे
ओम बिरला, अध्यक्ष, लोकसभा का संबोधन
स्मृति चिन्ह की प्रस्तुति
प्रो. अरुण कुमार, अध्यक्ष, 175 वर्ष समारोह समिति द्वारा धन्यवाद ज्ञापन
13:05 – 15:00 बजे दिन का भोजन
15:00 – 17:30 बजे कवि सम्मेलन
1800 बजे आसमान से आईआईटी रुड़की का सफर – ड्रोन शो
175वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में 24 नवंबर 2022 को डॉ. बीवीआर मोहन रेड्डी, अध्यक्ष बीओजी, आईआईटी रुड़की एक फायरसाइड चैट शो की मेजबानी भी करेंगे। आईआईटी रुड़की का 175वां वर्ष समारोह 25 नवंबर, 2021 को शुरू हुआ और यह 25 नवंबर, 2022 तक चलेगा।