नगर पालिका शिवालिक नगर ने 50 दिन में 50 विकास कार्य कराए
हरिद्वार। किसी भी बड़े कार्य के संकल्प से लेकर उसके पूर्ण होने ” संकल्प से सिद्धि” से संतोष के साथ ही उर्जा का भी संचार होता है। नगर पालिका शिवालिक नगर के “50 दिन 50 काम” के पूरा होने पर 50 वें दिन टिहरी विस्थापित कॉलोनी वार्ड नंबर 6 में पार्क के उद्घाटन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने उपस्थित क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। राजीव शर्मा ने कहा कि यूं तो हम शुरू से ही रोज कोई ना कोई काम कर ही रहे हैं। लेकिन 50 दिन तक बिना रुके बिना थके जनहित का कोई एक बड़े काम का लक्ष्य स्वयं हमने अपने लिए रखा था, जिसमें सफल होने पर, कार्यों का एक कीर्तिमान बनाने पर मुझे टीम नगर पालिका व समस्त क्षेत्रवासियों को गर्व, संतोष की अनुभूति हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि हमने इस अभियान की शुरुआत 21जनवरी से की ओर आज ११ मार्च को इस अभियान का समापन पार्क सौन्दर्य करण कार्य के शुभारंभ से किया गया इस अभियान के अंतर्गत हमने पूरे नगर पालिका क्षेत्र में पार्कों का सौन्दर्य करण, सड़क, नाली, पुलिया निर्माण, हाई मास्ट लाईट, स्वागत द्वार आदि अनेक कार्यों का लोकार्पण व शुभारंभ किए। पार्क सौन्दर्य करण का कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय निवासियों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए उनका स्वागत अभिनंदन कर आभार प्रकट किया।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, मंडल महामंत्री रविकांत गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष रितु ठाकुर, मंडल मंत्री अशोक शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल शर्मा, सभासद रीना तोमर व पंकज चौहान, मंडल कार्यकारिणी सदस्य राजीव शर्मा, दीपक नौटियाल, भानु प्रताप, अजय अरोड़ा, साधना राघव, मधु शर्मा, समीर गुप्ता, आशीष रस्तोगी, नितिन सिंह, पंकज शर्मा, अनिल गुप्ता, विवेक नेगी, प्रेम कुमार झा ,प्रमोद डोभाल ,जसवीर सिंह, सूरज डोभाल , सुनील गुप्ता ,गजेंद्र सिंह गोविंद सिंह रावत ,एस पी बोठियाल, शोभन दत्ता, सरोज बहुगुणा, बबीता सिंह, उमेश शर्मा, वकील सिंह, गोपाल मिश्रा, भूपेंद्र चौधरी, चन्द्रेश्वर झां, खेमचंद, उमा दत्त शर्मा, प्रेम सिंह नेगी, ममता, रचना यादव, रिचा शर्मा, स्नेहलता, कलावती चौहान, बिना भंडारी, शिवराम पुरी, गौरव गुर्जर, सुधांशु राय, अमित भट्ट, महावीर चौधरी, वेदान्त चौहान, एम सी सती, उदय रावत, के एस गुसाईं, मोनिका सिंह, पुरूषोत्तम झां, सुरेश, प्रेम झां, अनिल, नरेश, हीरा लाल राय, आशीष उनियाल, बी आर यादव, डी सी सागर, गोविंद रावत, बिना बोटियाल, प्रमिला पुरी, बबलू गौंड, रचना देवी, स्नेहलता, संगीता गौड़, मनीषा त्यागी, संगीता राणा, मदन यादव, बालेश्वर, सूरज डोभाल, डॉ नीरज सैनी, मुकेश रावत, परवीन चमोली व अनेक क्षेत्रवासी व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।