बालिका शिक्षित और स्वस्थ होगी तो समाज और राष्ट्र मजबूत होगा: प्रदीप बत्रा

रुड़की। रामनगर स्थित मूलराज कन्या इंटर-कॉलेज में ब्लॉक स्तर बालिका महोत्सव एवं बालिका स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

शिविर में शामिल सभी बालिकाओं को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टर द्वारा दी बेहतर खान-पान की जानकारी । मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक प्रदीप बत्रा, समाजसेविका मनीषा बत्रा मौजूद रहीं।कार्यक्रम में मनीषा बत्रा ने कहा कि किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए। जब आप स्वस्थ्य होंगी तो ही बेहतर समाज का निर्माण संभव है। अतः सबसे पहले अपने स्वास्थ्य और शिक्षा का ध्यान रखें। यदि किशोरी बालिका स्वस्थ्य है, तो देश का भविष्य भी खुशहाल होगा। डॉक्टरों द्वारा बताया कि किशोरी बालिकाओं को खानपान व किशोर अवस्था के दौरान शारीरिक व मानसिक बदलाव आते है, शारीरिक परिवर्तन के अनुसार पोषण आहार की विशेष आवश्यकता होती है। खट्टे फल, हरी सब्जियां मौसमी फलों का भरपूर उपयोग करें।शिविर में बालिकाओं हीमोग्लोबिन, बीएमआई आदि जाँचा गया।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की बेटियां आज हर क्षेत्र में परचम लहरा रहीं हैं। देश, समाज और मानवता के विकास के लिए महिला और पुरुष दोनों की परस्पर सहभागिता की आवश्यकता है। दोनों में अगर, कोई कमजोर होगा तो विकास का पहिया थम जाएगा। इस दौरान शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने पीडब्लूडी द्वारा इंटरलॉकिंग टाइल्स के सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन भी किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *