देश की वीरांगनाओं ने समय-समय पर संस्कृति को बचाने का काम किया: राज्यसभा सांसद

भगवानपुर ।  कस्बा स्थित बीडी इंटर कॉलेज में बालिका महोत्सव कार्यक्रम मैं राज्यसभा सांसद ने भारतीय संस्कृति को मजबूत बनाए रखने पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुगल साम्राज्य के समय से भारतीय संस्कृति पर हमला होता रहा है। लेकिन देश की विरागनाओ ने समय-समय पर देश की संस्कृति को बचाने का काम किया उन्होंने कहा कि बालिका परिवार का ही नहीं बल्कि देश का गौरव होते हैं। समाज के निर्माण में उनकी अहम भूमिका है। इस मौके पर भगवानपुर विधायक व प्रदेश बाल कल्याण परिषद सचिव समेत कई लोगों ने अपने विचार भी व्यक्त किए। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

कस्बा स्थित बीडी इंटर कॉलेज में बालिका महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बतौर पहुंची राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने देश के इतिहास को याद दिलाते हुए बताया कि सैकड़ों साल पहले से देश की संस्कृति को विदेशी शासकों ने समाप्त करने का प्रयास किया उन्होंने नालनलंदा में ऐतिहासिक लाइब्रेरी जलाए जाने का उदाहरण भी दिया। ओर उन्होंने कहा कि महिला विरगनाओ ही बच्चों के संस्कार से लेकर देश की संस्कृति को संभाले रही हैं। जागरूक करने के लिए शिक्षा के मुद्दे पर अहम जानकारी भी दी। कार्यक्रम में भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि विद्यालय बालिका शिक्षा को लेकर अग्रसर है। बालिकाओं को भी पढ़ाई के अवसर का लाभ उठाना चाहिए इस मौके पर उन्होंने विद्यालय में जरूरी बरामदा शेड निर्माण कार्य कराए जाने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा निदेशक व प्रदेश बाल कल्याण परिषद की महासचिव डॉ पुष्पा मानस ने शासन स्तर से बच्चों के हित के लिए संचालित मदद कारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई साथ ही उन्होंने स्कूली छात्राओं व उपस्थित अभिभावकों को पढ़ाई के लिए जागरूक भी किया स्वास्थ्य से आई डॉ वंदना वर्मा ने भी बालिकाओं को कुछ शारीरिक समस्या व स्वास्थ्य संबंधी जरूरी टिप्स भी दिए इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी संजीव जोशी, कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय गर्ग, भीकम सिंह, अशोक शर्मा, कालेज के प्रबंधक हुकम सिंह सैनी समेत कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *