बिजली कटौती के विरोध में सरकार का फूंका पुतला, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा जनता का शोषण कर रही है भाजपा सरकार

हरिद्वार । अघोषित बिजली कटौती से आमजन को हो रही परेशानी के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर, कनखल, शिवालिक नगर व चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला फूंका।
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल ने कहा कि बिजली पानी जैसी सुविधाएं देने में नाकाम भाजपा सरकार जनता का शोषण कर रही है।
गर्मी के मौसम में 6 से 8 घंटे की कटौती को तुरंत बंद किया जाए। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार यात्री बाहुल्य क्षेत्र है। बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही हैं तथा रमजान का महहना है। ऐसे में बिजली कटौती कर सरकार जनता पर अत्याचार कर रही है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिवालिक नगर चैक पर प्रदर्शन व पुतला दहन के दौरान शिवालिक नगर ब्लाॅक अध्यक्ष चैधरी गुलवीर सिंह तथा ब्लाॅक संयोजक अशोक उपाध्याय ने बिजली कटौती के चलते फैक्ट्रीयों में काम नहीं हो रहा है। मजदूर खाली बैठे हैं।
बिजली कटौती के चलते आम बुजुर्गो, महिलाओं व परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्वालापुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत सैनी व कनखल ब्लाॅक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने भी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया और कहा कि ऊर्जा प्रदेश में भाजपा सरकार लोगों को पर्याप्त बिजली भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है।
प्रदर्शन करने वालों में ओ.पी. चौहान, राजबीर सिंह चौहान, दिनेश पुंडीर, उषा शर्मा, पार्षद जफर अब्बासी, राजेश चौहान, नजाकत अली, बी.पी. चौहान, तहसीन पार्षद, विजय सिंह सैनी, प्रमोद सैनी, महेश प्रताप राणा, राजबीर सिंह, लक्ष्मी रावत, कमल रोहैला, राजेंन्द्र श्रीवास्तव, बी एस तेजियान, अरविंद चंचल, इकबाल काजमी, विजय सिंह सैनी, प्रमोद धीमान, नजाकत अली ,शहनवाज सिदिकी, नकी अहमद, अमित वर्मा ,सुनील गुप्ता ,बीपी चौहान, आरबीएल वर्मा, पराग चाकलांन, धर्मवीर सैनी, रकित वालिया, नीशा शर्मा, सतीश दूबे, जतिन हांडा, नीटू शर्मा, रचित अग्रवाल, हरद्वारी लाल, लव गुप्ता, विजय गुप्ता, हर्ष लोधी, रमेश चंद, अमन राजपूत, ऋषभ राजपूत, उदित विध्याकुल, उज्जवल वालिया, विमल कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share