रुड़की । समाजसेविका मनीषा बत्रा ने कहा कि हरियाली तीज प्रकृति के संरक्षण के साथ मानव प्रेम का द्योतक है। यह पर्व लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है, जिससे जल-वायु स्वच्छ व प्राणदायी हो।
रविवार को रामनगर रुड़की स्थित एक स्थानीय होटेल में महिला समाज कल्याण समिति की ओर से हरियाली तीज महोत्सव वेद मंत्रों और भजनों के साथ मनाया गया। सभी महिलाओं ने संगीत की प्रतियोगिता भी रखी। इसमें सभी ने हरियाली तीज के संबंध में गीत गाए।
इस दौरान महिलाओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। महिलाओं ने सोलाह श्रिंगार,हाथों में रचाई मेहंदी,नाच गाकर सुहागिनो ने मनाया त्योहार। वहीं झूला डालकर सभी ने तीज महोत्सव को धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर समाजसेविका मनीषा बत्रा ने कहा कि हरियाली तीज ऐसे समय में मनाई जाती है, जब वर्षाकाल होता है। यह पर्व हमको जल-जंगल के संरक्षण को प्रेरित करता है। इस अवसर पर शालिनी गोयल, हेमलता चौधरी, गीता जैन, शिवानी पाठक, मनीषा जैन आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply