उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी, कई घंटों से हो रही बारिश, कैंपटी फॉल में बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने पर्यटकों को वापस भेजा
देहरादून / मसूरी । उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। जिस वजह से लोग काफी दहशत में हैं। वहीं बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे सहित कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, जहां नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं तो फिर झरनों में विकराल रूप धारण कर लिया है। राजधानी देहरादून के पास में स्थित मसूरी के फेमस टूरिस्ट पॉइंट कैम्पटी फॉल का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इस दौरान दून के बकरावाला क्षेत्र में एक पुल भी टूट गया है। यह एक छोटी पुलिया थी, जिस पर गाड़ियां भी चलते थी। वहीं देहरादून जिले में पड़ने वाले कालसी के जजरैट में मार्ग पर मलबा आ गया है। साथ ही मसूरी के कैंपटी फॉल में जलस्तर बढ़ने से पुलिस ने यहां पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है। वहां पर मौजूद पर्यटकों को वापस भेजा जा रहा है। वहीं ऋषिकेश में भी गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।