बेटे के लिए खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का हाई वोल्टेज ड्रामा, इंस्पेक्टर बोले- तुमसे बात करने के बजाय इस्तीफा दे दूंगा
देहरादून । भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका तो विवाद खड़ा हो गया। पहले बेटे और फिर चैंपियन ने इंस्पेक्टर पर शराब पीकर बदसलूकी करने का आरोप लगाया। चैंपियन ने जिले के आला अफसरों से शिकायत की और फिर थाने पहुंच गए। यहां उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए इंस्पेक्टर पर आरोप लगाए। पुलिस ने चैंपियन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार रात चैंपियन के बेटे कुंवर दिव्य प्रताप मसूरी की ओर से डालनवाला थाना क्षेत्र स्थित अपने घर आ रहे थे। उनके साथ कार में सरकारी गनर कांस्टेबल अमित कुुमार भी मौजूद थे। रात करीब 11.30 बजे पुलिस ने उनकी कार को दिलाराम चौक पर रोक लिया। ड्यूटी पर खुद इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट मौजूद थे। इंस्पेक्टर ने उन्हें कार से उतरने को कहा तो विवाद हो गया। दिव्य प्रताप ने अपने पिता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को भी मौके पर बुला लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर ने शराब पीकर उनके बेटे के साथ बदसलूकी की है। उन्होंने एसएसपी को भी फोन किया और फिर डालनवाला थाने पहुंच गए। तब तक इंस्पेक्टर और उनकी टीम भी थाने पहुंच चुकी थी। चैंपियन करीब आधे घंटे तक थाने में इंस्पेक्टर और अन्य कर्मचारियों पर आरोप लगाते रहे। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि इस मामले में डालनवाला थाने में पुलिस ने चैंपियन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। चैंपियन ने थाने में इंस्पेक्टर से बात करते हुए वीडियो भी बनाए हैं। पूर्व विधायक बार-बार इंस्पेक्टर को कह रहे थे कि उन्होंने शराब पी हुई है। वह उनसे जवाब मांग रहे थे लेकिन इंस्पेक्टर चुप रहे। कुछ देर बाद इंस्पेक्टर ने कहा कि मैं तुमसे बात करने के बजाय इस्तीफा दे दूंगा। चैंपियन के बेटे ने एसएसपी से शिकायत कर कहा कि वह मंगलवार रात करीब 11.30 बजे मसूरी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पुलिस इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने उनकी कार रुकवाई और कहा कि ओ गाड़ी से उतर…। जब उन्होंने अपना परिचय दिया तो भट्ट ने कहा कि मैं तुझे भी जानता हूं और तेरे बाप को भी। कुछ देर बाद उन्होंने अपने पिता को बुला लिया। चैंपियन ने एसएसपी आवास पर जाकर उनसे बात की। इसके बाद थाने पहुंच गए। यहां इंस्पेक्टर से कहा कि वह अपना मेडिकल कराएं कि शराब पी है या नहीं। इस पर भट्ट चुप्पी साध गए।