होली पारस्परिक प्रेम की प्रतीक, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
भगवानपुर । अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा भगवानपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने फूलों की होली खेली। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय बजरंगी और राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अकुंश पंडित ने कहा कि होली पारस्परिक प्रेम की प्रतीक है। यही कारण है मथुरा और बरसाने की होली विश्व में विख्यात है। होली में थोड़े से गुलाल की और ढेर सारे प्या की, स्नेह की, अपनेपन की, शालीनता और मर्यादा की आवश्यकता है। होली ऊंच- नीच की खाई पाट देती है। भेद-मतभेद मिटा देती है। टूटते रिश्ते भी होली में जुड़ जाते हैं। होली का संदेश भी है कि हमें प्रेम बांटना है और प्रेम ही पाना है। इस मौके पर बिजेंदर सैनी, विवेक, अरविंद पांडे, कालूराम, राज किशोर वर्मा, शशिकांत, विनोद कश्यप, कन्हैया कश्यप, रोहित शर्मा, सचिन धीमान आदि मौजूद रहे।