विधायक ममता राकेश ने किया पानी की टंकी के निर्माण कार्य का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

भगवानपुर । क्षेत्र के खुब्बनपुर गांव व चौल्ली शहाबुद्दीनपुर में पानी की टंकी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कार्य धीमी गति से देख विधायक ने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिशासी अभियंता को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। ग्रामीणों के अनुरूप ही कार्य किए जाए। पाइप दबाने के लिए खोदी जा रही सड़कों को ज्यादा क्षति ना पहुंचे उन्हें पहले की तरह ही करना सुनिश्चित होना चाहिए। विधायक ने इस अवसर पर लोगों से समस्याएं भी जानी। उन्होंने कहा कि डेंगू की महामारी तेजी से फैल रही है। इसको रोकने के लिए सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कहीं पर भी साफ पानी को इकट्ठा ना होने दे । इस मौके पर एस सी पेयजल मुस्तफा अली, अधिशासी अभियंता पेयजल राजेश गुप्ता, ज ई अंनत व प्रधान आबाद अली, प्रधान फरमान मलिक, क्षेत्र पंचायत सदस्य विशाल चौहान, शमशाद, हासीम, राशिद, संजय, प्रेम आदि लोग मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *