मदरहुड विश्वविद्यालय में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह
रुड़की । मदरहुड विश्वविद्यालय परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हर्षोउल्लास के साथ किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थी के साथ-साथ एन0सी0सी0 के कैडटो द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। विशेष रूप से योग प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा योग कराया गया व योग के लाभों से भी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो0 (डा0) नरेन्द्र शर्मा जी द्वारा योग दिवस पर सभी को विशेष शुभकामनाऐ देते हुए योग की महत्ता को समझाया व दिन प्रतिदिन योग की बढ़ती हुई ख्याति के विषय पर भी प्रतिभागियों को समझाया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने आनन्द के साथ काफी समय तक योग किया। 84 यू0के0बी0एन0 रूड़की के कमान अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह जी के नेतृत्व में मदरहुड विश्वविद्यालय के 120 कैडटस एवं आर0एन0आई0 कालेज भगवानपुर से 150 कैडटस ने प्रतिभाग किया। साथ-साथ अचिवर्स अकेडमी, भगवानपुर के 40 खिलाडियों द्वारा योग आसन क्रिया में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर आर0एन0आई0 एन0सी0सी0 अधिकारी (ले0) राजेश आर्य व मदरहुड विश्वविद्यालय के डारेक्टर एकेडमिक (डा0 वी0के0 सिंह), सहायक कुलसचिव प्रदीप कौशिक, उपकुलसचिव अजय गोपाल शर्मा, चीफ प्रोक्टर श्री मनसब अली व योग प्रक्षिशक अर्पित मलिक, डीन शिक्षा संकाय (डा0) बबीता सिंह ले0 (डा0) सन्तोष कुमार शर्मा, एन0सी0सी0 पी0आई0 रि0 सूबेदार राम प्रसाद, हवलदार कुलवीर, हवलदार शैलेन्द्र आदि उपस्थित रहे।