कांवड़ मेला संपन्न कराने में हम सभी की जिम्मेदारी है: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, 11 जुलाई से शुरू होकर कांवड़ मेला 23 जुलाई को होगा समाप्त
हरिद्वार । एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सोमवार को कहा कि कांवड़ मेला संपन्न कराने में हम सभी की जिम्मेदारी है, आपसी समन्वय बनाकर मेले को निर्विघ्न संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने प्रजेंटेंशन के माध्यम से तैयारियों पर की परिचर्चा की।
इस बार 11 से 23 जुलाई तक कांवड़ मेला चलेगा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में सोमवार को आगामी कांवड़ मेले की तैयारियों को जानने के उद्देश्य से जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना, शाखा प्रभारियों के साथ बैठक की। एसएसपी ने कहा कि कांवड़ मेला के दृष्टिगत नहर पटरी एवं जनपद में स्थित सभी पार्किंग का निरीक्षण करें।
विशेष पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति, राष्ट्रीय राजमार्ग, कांवड़ पटरी मार्ग पर कांवड़ियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। कहा कि जिन स्थानों पर अतिक्रमण को हटाए जाना है, तत्काल हटाए जाए। होटल ढाबा संचालकों व्यापारियों के साथ समन्वय गोष्ठी की जाए। बैठक के दौरान एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल सहित अन्य पुलिस ऑफिसर्स मौजूद रहे।