ईद के त्योहार और आगामी माह में कांवड़ यात्रा को लेकर कलियर थाना पुलिस ने क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों के साथ की बैठक
कलियर । ईद के त्योहार और आगामी माह में कांवड़ यात्रा को लेकर कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने रविवार को क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों के साथ धनौरी चौकी में बैठक की। उन्होंने कहा कि हमे त्योहारों पर आपसी सौंदर्य बनाए रखना चाहिए।
7 जून को ईदुल अजहा का त्योहार मनाया जाएगा। इसके अलावा अगले माह कांवड़ यात्रा भी प्रारम्भ होने जा रही है, जिसमें पुलिस प्रशासन के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों का भी योगदान आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि आने वाले पर्व के अवसर पर असामाजिक तत्वो द्वारा आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सहयोग करने ओर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।इस दौरान धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।