खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने वन और कृषि मंत्री से मुलाकात की, कृषि कार्ड की वैधता 1 वर्ष के लिए बढ़ाई गई

देहरादून । खानपुर भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने वन मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत से मुलाकात की है। इस दौरान खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उन्हें मांग को लेकर पत्र सौंपा है। पत्र में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि खानपुर क्षेत्र के अंतर्गत राज्य सेक्टर योजना से लोनिवि माड़ाबेला में एक खड़ंजा मार्ग निर्माण किया जा रहा है जो वेटलैंड की ओर निर्मित हो रहा है। लगभग 200 मीटर की दूरी में वन विभाग की भूमि है जो विभाग द्वारा निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। जैसा कि राज्य सरकार द्वारा वेटलैंड को पर्यटक स्थल में विकसित करने की योजना है जो वन विभाग का प्रोजेक्ट है। इसलिए सड़क को वेटलैंड है तो निर्मित ही करनी होगी। क्योंकि बगैर संपर्क मार्ग के वहां पर पर्यटक स्थल नहीं बन सकेगा। इसलिए लोकहित में नियमों में शिथिलीकरण कर उक्त 200 मीटर क्षेत्र में वन विभाग की ओर से लोनिवि को खड़ंजा मार्ग निर्मित किए जाने की अनुमति प्रदान करने का आदेश जारी किए जाए। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कृषि मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल से भी किसानों से संबंधित कुछ मसलों को लेकर मुलाकात की है। उन्होंने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को बताया है कि कोविड-19 महामारी काल में किसानों को कृषि कार्ड के नवीनीकरण हेतु कृषि भूमि की फरद जो ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है। वह साइट पर बंद होने के कारण उपलब्ध नहीं हो पा रही है। क्योंकि बैंक नवीनीकरण हेतु फरद मांग कर रहे हैं तो किसान को सम्मुख संकट उत्पन्न हो रहा है। जिन कृषकों के कृषि कार्ड की अवधि समाप्त हो चुकी है। वह अपने कृषि कार्ड का नवीनीकरण नहीं कर पा रहे हैं। लोकहित में अभिलंब निर्णय लेकर या तो किसान को उनकी कृषि भूमि की फर द ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाए या वर्तमान स्थिति को देखते हुए कृषि कार्ड की वैधता की अवधि को 1 वर्ष तक बढ़ाया जाए। विधायक चैंपियन की मांग पर सहमति जताते हुए कृषि मंत्री उनियाल ने विभागीय निदेशक को कृषि कार्ड की वैधता अवधि को बढ़ाए जाने के आदेश दिए हैं। विधायक चैंपियन ने बताया कि अवधि में बढ़ोतरी होने से हजारों किसानों को लाभ मिलेगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *