शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने मालवीय तिराहा-रेलवे स्टेशन रोड के डामरीकरण के कार्य का किया शुभारंभ, कहा शहर में सड़कों का कार्य तेजी से कराया जा रहा हैं

रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज मालवीय तिराहा- रेलवे स्टेशन रोड के डामरीकरण के कार्य का शुभारंभ कराया है।इस अवसर पर विधायक को ने मालवीय किराए से लेकर रेलवे स्टेशन तक सड़क का निरीक्षण भी किया । विधायक प्रदीप बत्रा ने डामरीकरण का कार्य कर रही निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए है कि कार्य उच्च क्वालिटी का कराया जाए। सड़क पर कहीं भी बारिश का पानी जमा न हो। विधायक ने कहा है कि शहर की सभी सड़कों को और अच्छे ढंग से संवारा जाएगा। कुछ सड़कें पहले से ही काफी अच्छी है पर जो सड़कें थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गई है या उनमें कहीं-कहीं पर गड्ढे बने हैं । उनका डामरीकरण कराया जाएगा। शहर की मुख्य सड़कें ही नहीं बल्कि गली मोहल्लों की सड़कों पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। सिविल लाइंस की अधिकतर मुख्य सड़कें बहुत अच्छी बन चुकी है। गणेशपुर पुल- रेलवे स्टेशन रोड भी काफी अच्छी बनी हुई है। मालवीय तिराहा- रेलवे स्टेशन रोड के संबंध में गणेशपुरवासियों की मांग थी कि इस रोड को भी गणेशपुर पुल- रेलवे स्टेशन रोड जैसी बनवाई जाए। इसीलिए इस रोड का भी बहुत ही अच्छे ढंग से डामरीकरण कराया जा रहा है। यह कार्य 2-3 दिन में पूरा हो जाएगा। बीटी गंज- पुराना रेलवे रोड और अमर तलाब- पुराना रेलवे रोड भी बहुत ही अच्छी स्थिति में है। विधायक ने कहा कि शहर की कुछ और सड़कों के डामरीकरण के कार्य की स्वीकृति जल्द मिलने वाली है । इसके अलावा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रुड़की शहर की कई विकास परियोजनाओं को जल्द हरी झंडी देने वाले हैं। उन्होंने शहरवासियों किस बात के लिए तारीफ की सड़क के आसपास जागरूक नागरिक खुद ही पौधे लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना चौराहे से लेकर रामपुर चुंगी तक सड़क बेहतरीन बनी हुई है और अब यह क्षेत्र रात के समय है दूधिया रोशनी में नहा जाता है। अन्य मुख्य सड़कों पर भी रात के समय बहुत अच्छी रोशनी हो। इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि बरसात में जलभराव की समस्या से उत्पन्न होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों से नालों की सफाई का कार्य तेजी से पूरा कराने के लिए कहा गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बीच स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी शहर व कस्बे में जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो इसीलिए अधिकारी कर्मचारी नालों की सफाई समय रहते पूरी करा ले। प्रदीप बत्रा ने कहा है कि जिस वार्ड से भी उन्हें सड़क के डामरीकरण और नई सड़क के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं उस पर वह तेजी से अमल कराने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। अच्छी सड़क ,शहर को स्वच्छ, पथ प्रकाश व्यवस्था बेहतर रखवाना उनकी प्राथमिकता में है। इसीलिए समय-समय पर सड़कों की मरम्मत भी कराई जा रही है और अन्य विकास कार्यों में भी तेजी लाई जा रही है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *