तलवार से कातिलाना हमला करने का मुख्य आरोपी धरा, तलवार बरामद, कनखल में होली के दिन पुरानी रंजिश पर किया था कातिलाना हमला
कनखल । होली के दिन कनखल क्षेत्र में हुए खूनी संघर्ष के मुख्य आरोपी सानू सिंह को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
होली के दिन क्षेत्र की शिव विहार कालोनी निवासी अकित सैनी पुत्र सुरेंद्र सैनी पर पुरानी रंजिश पर कातिलाना हमला किया गया था। आरोप था कि हवा में तलवार लहराते हुए हमला किया गया था। जिसमें अंकित सैनी को गंभीर चोट पहुंची थी। उसकी एक उंगली भी कट गई थी। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुख्य आरोपी सानू सरदार, सत्यम जाट, रोहन राजपूत, पारस, शिवराज जाट, अनमोल चौहान, कुश सिंह निवासी गांव जगजीतपुर को नामजद करते हुए दस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
एसओ कनखल नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी सानू सरदार पुत्र धर्मपाल राठी निवासी मकान नंबर 34 धोबी मोहल्ला गुरुकुल चौक गुरुकुल कांगड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से हमले में प्रयुक्त की गई तलवार भी बरामद कर ली गई है। बताया कि फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।