मनमोहन शर्मा फिर बने प्राथमिक शिक्षक संघ रूड़की के अध्यक्ष
रुड़की। शुक्रवार को संगठन की रुड़की ब्लाक की कार्यकारिणी के चुनाव रामनगर स्थित स्कूल नंबर 18 में हुए। लेकिन इसको लेकर ब्लाक संगठन ही आमने-सामने आ गया। पुरानी कार्यकारिणी के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, पंकज कुमार विश्नोई मत्री और जितेंद्र कुमार सैनी कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं, अध्यक्ष पद के दूसरे पैनल के मुनीश कुमार यादव, महामंत्री पद के रोहिताश सैनी और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय कुमार शास्त्री ने निर्वाचन पर्यवेक्षक और निर्वाचन अधिकारी को पत्र देकर पहले के आदेशों का हवाला दिया और चुनाव स्थगित कराने की मांग की। अब ब्लाक संगठन से जुड़े शिक्षक ही आमने-सामने आ गए हैं।
प्राथमिक शिक्षक संघ के रजनीश अध्यक्ष बने
भगवानपुर। बीआरसी परिसर में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ भगवानपुर इकाई का त्रिवार्षिक अधिवेशन और नई कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ। जिसमें अध्यक्ष रजनीश कुमार सैनी बने। शुक्रवार को बीआरसी प्रांगण में सुबह आठ बजे निर्वाचन कार्यक्रम शुरू हुआ। नामांकन की प्रक्रिया साढ़े नौ बजे तक पूरी की गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर रजनीश कुमार सैनी, मंत्री पद हेतु अनिल चमोली, कोषाध्यक्ष पद हेतु राव तोहिद अली खान ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनाव अधिकारी ने तीनों नामांकन पत्र सही पाए। चुनाव अधिकारी पूर्ण सिंह एवं जनपद से आए चुनाव पर्यवेक्षकों ने अध्यक्ष पद पर रजनीश कुमार सैनी, मंत्री पद पर अनिल चमोली और कोषाध्यक्ष पद पर राव तौहीद अली को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। साथ ही प्रत्याशियों ने शपथ ग्रहण कर संगठन एवं शिक्षक हित में कार्य करने की शपथ ली। इसके बाद एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जिला कार्यकारणी की तरफ से जिला महामंत्री जितेंद्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष आशीष चौधरी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चौहान ने प्रतिभाग किया।