मेयर गौरव गोयल ने बच्चों को बांटी पाठय सामग्री, किया शिक्षा के प्रति जागरूक
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने प्राथमिक विद्यालय मतलबपुर में डेढ़ सौ बच्चों को पाठ्य सामग्री बांटी। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी सुविधाएं मिलें तभी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर समाज की प्रगति में सहायक बन सकते हैं। प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने कहा कि मेयर गौरव गोयल लंबे समय से स्कूल के सभी बच्चों के लिए पाठय सामग्री देते रहे हैं। इससे बच्चों का शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ता है। इस दौरान प्रमोद कुमार, आशीष सैनी, सरिता गोयल, पूनम कश्यप, मधुश्री, उपासना अग्रवाल, पिंकी रानी, गीता रानी, रूपल, संगीता, विमल, अतर कली, निर्मल, मनोज कुमार, डॉ.नवनीत शर्मा, सोम प्रकाश, इमरान देशभक्त, सार्थक गोयल, जावेद साबरी, शादाब आलम, तुषार गोयल आदि मौजूद रहे।