गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति पर बैठक, सुशील राठी ने कहा क्षेत्र के गन्ना किसानों को पर्ची की समस्या नहीं आनी चाहिए

मंगलौर । लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर में गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक की गई। बैठक में उपस्थित उत्तम चीनी मिल के अधिकारियों को कहा गया कि चीनी मिल अधिक इंडेंट भेजे और समानुपातिक खरीद करे।
चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने कहा कि समिति क्षेत्र के गन्ना किसानों को पर्ची की समस्या नहीं आने चाहिए, उन्होंने कहा कि समिति किसानों के हितों के लिए कार्य कर रही है। किसानों को खाद की भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। बैठक में उपस्थित सहायक गन्ना आयुक्त शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि चीनी मिल द्वारा घटतौली की और नकद गन्ना ख़रीदा तो चीनी मिल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इस अवसर सहायक गन्ना आयुक्त शैलेन्द्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशीष नेगी, सचिव मौoअनीस, उत्तम चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक अनिल सिंह, राजदीप सिंह, बिट्टू चेयरमैन, संजय चौधरी, हरेंद्र चौधरी, अभिषेक सालार, कुलदीप सालार, मोंटी सालार अरविन्द राठी,मांगेराम प्रधान, विश्वास वर्मा समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।