रुड़की में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, हिजाब का विरोध करने पर हत्या का लगाया आरोप

रुड़की । विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि हिजाब का विरोध करने पर हत्या की गई। जेएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। दोनों संगठनों से जुड़े लोग तहसील स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। विहिप के विभाग मंत्री शिवप्रसाद त्यागी ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता ने संवैधानिक तरीके से शिक्षण संस्थानों में हिजाब का विरोध किया था। इसी कारण उनकी चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल इसकी जांच उच्च स्तरीय अधिकारियों से कराकर दोषियों को मृत्युदंड की सजा दिलवानी चाहिए। विहिप के जिलाध्यक्ष संदीप खटाना ने कहा कि अगर सरकार जल्द ही इस दिशा में उचित कदम नहीं उठाती तो संगठन को आगे आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा। बजरंग दल के सह संयोजक विवेक त्यागी ने कहा कि हत्याकांड में शामिल हर व्यक्ति को सजा दिलाई जानी चाहिए। इसके लिए दल तब तक आंदोलन करेगा, जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है। इस दौरान प्रवीण गिरी, मोंटू चौहान, सुनील कश्यप, पंकज सैनी, विकास सैनी, राहुल चौहान, शिवा चौहान, वंश चौहान, शिवम कश्यप आदि मौजूद रहे।
