भगवानपुर में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत मंडल प्रभारी ने कार्यकर्ताओं की बैठक, बूथ को और मजबूत करने पर दिया गया जोर
भगवानपुर । भाजपा की ओर से चलाए जा रहे बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत नगर मंडल प्रभारी आदेश सैनी ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए बूथ को और मजबूती प्रदान करने के लिए टिप्स दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह घर-घर जाकर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की नीतियों से आमजन को अवगत कराए। बृहस्पतिवार को कृषि उत्पादन मंडी में प्रवास पर आए मंडल प्रभारी आदेश सैनी व सुशील रावत ने कार्यकारिणी की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को हर बूथ मजबूत करने की बात कहीं। इस दौरान आदेश सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से बूथ सशक्तिकरण को लेकर एक अभियान चलाया गया है। जिसमें कार्यकर्ता घर घर जाकर सरकार की नीतियों से आमजन को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में जी-20 सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। जिसकी विश्व स्तर पर तारीफ हो रही है। कहा कि प्रदेश के युवा सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का तेजी से विकास हो रहा है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सैनी, मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल, आशीष शर्मा, अजय गोयल, सुरेंद्र वर्मा, जगदीश, नरेश प्रधान, सुशील राठी, रचित अग्रवाल, आशीष धीमान, भूपेंद्र सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मास्टर, वीरेंद्र सैनी,, संजय गोयल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अमित सैनी, जितेंद्र सैनी, साधुराम, कलावती, लोकेश सैनी, सुमंत गालव, सुमित शर्मा आदि मौजूद रहे।