भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष मुन्नीलाल शिंदे ने दिया इस्तीफा, चंद्रशेखर आजाद पर लगाए गम्भीर आरोप, कहा भीम आर्मी के संस्थापक अपने कर्तव्य से भटक गए
रुड़की । उत्तराखंड में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष ने संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर गम्भीर आरोप लगाकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आरोप लगाया कि जिस उद्देश्य के साथ भीम आर्मी का गठन किया गया था। आजाद उससे भटक गए हैं। आरोप है कि वह प्रदेश में संगठन को खत्म करना चाहते हैं। रुड़की के आदर्श नगर स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष मुन्नीलाल शिंदे ने भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर आरोप लगा अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी के संस्थापक अपने कर्तव्य से भटक गए हैं। आरोप लगाया कि आजाद के उदासीन रवैये, गुटबाजी और मनमानी के कारण दलित समाज संगठन की छवि लगातार खराब हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव के बवाल में जाने से भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने उन्हें रोक दिया। जबकि अगले दिन वहां आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों को भेजा गया। इससे उनकी मंशा साफ है कि वह संगठन को खत्म कर अपने राजनीतिक दल आजाद समाज पार्टी को बढ़ावा देना चाहते हैं। वह लगातार संगठन की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। इससे लगता है कि चंद्रशेखर आजाद की राजनीतिक भूख बढ़ गई है। जिसके आगे उन्हें समाज भी बौना नजर आ रहा है। कहा कि यदि वह सही हैं तो सामने आकर इस पर सार्वजनिक चर्चा करें। उन्होंने कहा की भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के रवैये को देखकर वह मीडिया के माध्यम से अपना इस्तीफा दे रहे हैं। इस मौके पर पवन कुमार, कमल सिंह, नितिन कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार, मोहर सिंह और सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।