केएलडीएवी इंटर काॅलेज के सहायक अध्यापक अरविन्द कुमार ने प्रधानाचार्य की अनियमितताओं एवं अवैधानिक कार्यों के विरूद्ध सांकेतिक धरना देने का दिया नोटिस

रुड़की । के०एल०डी०ए०वी० इन्टर कॉलेज रूडकी के सहायक अध्यापक अरविन्द कुमार ने विद्यालय में प्रधानाचार्य की अनियमितताओं एवं अवैधानिक कार्यों के विरूद्ध सांकेतिक धरना देने का नोटिस दिया है ।

प्रधानाचार्य को सम्बोधित नोटिस में सहायक अध्यापक अरविन्द कुमार ने प्रधानाचार्य पर आरोप लगाया है कि प्रधानाचार्य द्वारा लगातार प्रताड़ित किये जाने एवं उनके द्वारा लगातार दिये जा रहे प्रत्यावेदनों एवं प्रार्थना पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर धरना देने हेतु बाध्य होना बताया है दिनांक: 09.10.2023 को प्रधानाचार्य को दिये दिनांक: 15.10.2023 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक एक दिवसीय सांकेतिक धरना नोटिस में सहायक अध्यापक अरविन्द कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके आकस्मिक अवकाशों में नियम विरूद्ध कटौती की गई है । सी०पी०एस०एन० के खाते में जमा धनराशि को जी०पी०एफ० में जमा न करना। 7वे वेतन आयोग के एरियर की धनराशि का भुगतान न करना । जी०पी०एफ० से अग्रिम धनराशि की निकासी में व्यवधान करना । नियम विरुद्ध की गई प्रवक्ता पद पर पदोन्नतियों को निरस्त न करना । बिना सर्जित पद के अवैतनिक नियुक्तियों को निरस्त न करना । नियम विरुद्ध चयन व प्रोन्नत वेतनमान प्राप्त करने के सम्बन्ध में कार्यवाही न करना तथा इसके अतिरिक्त सहायक अध्यापिका श्रीमती छवि अग्रवाल के द्वारा अभिलेखों में की गई कुट रचना पर कोई कार्यवाही नहीं करने के 08 बिन्दुओं पर नोटिस दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *