कलियर विधानसभा के 25 गांव में अब तक 5000 कोरोना किट वितरित की जा चुकी, सेवा ही संगठन अभियान के तहत ओम ग्रुप ऑफ कालेज के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी द्वारा जारी हैं कोरोना किट वितरण का कार्य

पिरान कलियर । सेवा ही संगठन अभियान के तहत कलियर विधानसभा के 25 गांव में अब तक 5 हजार कोरोना किट का वितरण हो चुका है। ओम ग्रुप ऑफ कालेज के अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मुनीश कुमार सैनी द्वारा कोरोना किट वितरण करने का अभियान जारी हैं। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना किट वितरित की। अब वह घर-घर जाकर ग्रामीणों को कोरोना किट वितरित के साथ-साथ ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं। लोगों को बचाव के उपाय बताएं जा रहे हैं। सभी से वैक्सीन लगवाने के लिए अपील कर रहे हैं। भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी ने कहा कि कलियर विधानसभा के लगभग 25 गांव में कोरोना किट वितरण करने का कार्य हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब वह घर-घर जाकर किट दे रहे हैं। ग्रामीणों से उनके हालचाल भी पूछ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं। कहा कि कोरोना को रोकने के लिए सिर्फ एकमात्र विकल्प है वैक्सीन लगवाना है। बिना किसी भ्रम के वैक्सीन लगवाने से खतरा न के बराबर होगा। क्योंकि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल गया था। टीका लगने की वजह आंकड़ों में थोड़ा जरूर गिरावट आई है,लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। आम नागरिकों को भी बिना किसी भ्रम के टीकाकरण करवाना चाहिए। टीका लगवाने के बाद भी पूरी तरह संयम बरतना है। मास्क, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी आदि का पालन करना है और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना है। टीका लगवाने के बाद जोखिम ना के बराबर है। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *