पोषण शक्ति निर्माण योजना जागरूकता अभियान चलाया, इंस्पायर आइडिया पर भी हुई प्रतियोगिता
रुड़की । केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय पोषण शक्ति निर्माण योजना के प्रचार प्रसार हेतु केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- 2 रुड़की के प्राचार्य अरविंद कुमार ने छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में पोषक आहार लेने एवं संतुलित भोजन के महत्व को समझने हेतु विद्यालय के छात्र छात्राओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि अपने भोजन में इस प्रकार का संतुलन बनाएं कि उन्हें भोजन के सभी पोषक तत्व जैसे विटामिन,प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स एवं खनिज लवण आदि की संतुलित प्राप्ति हो तथा उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास बाधित न हो।
केंद्र सरकार की राष्ट्रीय पोषण शक्ति निर्माण योजना जिसे पहले मिड डे मील के नाम से जाना जाता था, के अंतर्गत देशभर के लगभग 11 करोड़ 80 लाख छात्र छात्राओं को 11.2 लाख विद्यालयों में संतुलित भोजन प्रदान करने की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के साथ-साथ सहायता प्राप्त निजी स्कूलों एवं पूर्व प्राथमिक स्तर के स्कूलों को भी शामिल किया जा रहा है। इस योजना के प्रचार प्रसार हेतु केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के बच्चों ने अपने क्षेत्रों में जाकर माता पिता एवं अभिभावकों को संतुलित आहार के बारे में जागरूक किया तथा जरूरतमंद बच्चों हेतु पौष्टिक आहार का वितरण भी किया । पोषण शक्ति निर्माण योजना कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों की टीमें अपने अपने निवास क्षेत्रों में सक्रिय रहकर इस योजना से लोगों को अवगत कराएंगी तथा विद्यालय एवं सामुदायिक स्तर पर समय समय पर भोजन पकाने की प्रतियोगिताएं एवं संतुलित पोषक आहार से संबंधित कार्यशालाएं तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रमों व तिथि भोजन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी विभिन्न विशिष्ट अवसरों पर किए जाने की योजना है। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों हरीश चंद्र भट्ट, घनश्याम बादल, श्रीमती संगीता पंवार, मुकेश कुमार, योगेश कुमार, सीमा अग्निहोत्री आदि सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक इस आयोजन में सहभागिता की तथा संकल्प लिया कि वें समाज के जरूरतमंद वर्ग को इस योजना से निरंतर अवगत कराते रहेंगे तथा समय-समय पर विभिन्न केंद्रों पर बनने वाले भोजन आदि की गुणवत्ता की जांच में भी सहयोग करेंगे। विद्यालय में इंस्पायर अवार्ड मानक के अंतर्गत आइडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया । मुख्य रूप से किरण बिष्ट, अंशिका तिवारी, अनुराग सिंह ,देवव्रत पांडे, हरिओम मिश्रा, ओंकार द्विवेदी, मोहिनी, रितिक रावत आदि ने भाग लिया और पीपीटी और चार्ट पेपर आदि के माध्यम से अपने मौलिक विचार प्रस्तुत किए । निर्णायक के रूप में श्रीमती अंजू सिंह उप प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 रुड़की ने छात्रों के विचार सुने और उनके प्रयासों की सराहना की । उन्होंने छात्रों को महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए । प्राचार्य अरविंद कुमार ने प्रतिभागियों को नया सोचने और समाज के लिए उपयोगी विचारों का उपयोग करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक हरेंद्र कुमार, अंशु प्रसाद ख्ंक्रियाल , दीपक शर्मा श्रीमती विजया, विकास कुमार आदि उपस्थित रहे ।