महर्षि वाल्मीकि ने रामायण के माध्यम से समाज का मार्ग प्रशस्त किया: ममता राकेश, रायपुर और भगवानपुर में वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा
भगवानपुर । रायपुर और भगवानपुर में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बैंड बाजे तथा धार्मिक झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा का विधायक ममता राकेश ने फीता काटकर किया । इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन समस्त समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने जीवन की बुराइयों को छोड़कर अच्छाई ग्रहण की, यह हम सब के लिए एक संदेश देने का काम करता है।उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि रामायण के रचयिता थे। उनकी महान रचना से हमें ग्रंथ रामायण का सुख मिल पाया है। यह एक ऐसा ग्रंथ है, जिसमें मर्यादा, सत्य, प्रेम, भ्रातृत्व, मित्रत्व और सेवक धर्म की परिभाषा को सिखाया गया है। इस मौके पर अमित तलवार, रविन्द्र तलवार, अजीम प्रधान, अंकित कुमार, राजाराम, सौरभ कुमार, राजेन्द्र, महेश, महेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।