बोले विधायक प्रदीप बत्रा-जनसेवा और विकास यात्रा थमने वाली नहीं है
रुड़की। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि उनकी जनसेवा और विकास यात्रा थमने वाली नहीं है।वह जरूरतमंदों की इसी तरह से मदद करते रहेंगे और विकास के पथ पर आगे बढ़ते रहेंगे। विधायक प्रदीप बत्रा ने रुड़की वासियों को जीत कसरे रुड़कीवासियों को दिया। उन्होंने कहा कि रुड़की वासियों ने उन्हें चौथा चुनाव जिताया है उनका यह प्यार हमेशा उनके साथ बना रहेगा उन्होंने कहा कि चुनाव में जो वायदे किए गए हैं वह पूरे किए जाएंगे। रुड़कीवासियों ने उनकी जिस अच्छी कार्यशैली और छवि पर समर्थन किया है उसे वह बरकरार रखेंगे। कभी किसी को निराश नहीं होने देंगे।
मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि
दूसरों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है। नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा से किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है। हमें अपने आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होते हुए कामयाबी के मार्ग पर अग्रसर हो सकें। सेवारत व्यक्ति सर्वप्रथम अपने, फिर अपने सहकर्मियों व अपने सेवायोजक के प्रति ईमानदार हो। इन स्तरों पर सेवा भाव में आई कमी मनुष्य को धीरे-धीरे पतन की ओर ले जाती है। सेवा भाव ही मनुष्य की पहचान बनाती है और उसकी मेहनत चमकाती है। सेवाभाव हमारे लिए आत्मसंतोष का वाहक ही नहीं बनता बल्कि संपर्क में आने वाले लोगों के बीच भी अच्छाई के संदेश को स्वत: उजागर करते हुए समाज को नई दिशा व दशा देने का काम करता है। सामाजिक, आर्थिक सभी रूपों में सेवा भाव की अपनी अलग-अलग महत्ता है। बिना सेवा भाव के किसी भी पुनीत कार्य को अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सकता। सेवा भाव के जरिए समाज में व्याप्त कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने के साथ ही आम लोगों को भी उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किया जा सकता है। असल में सेवा भाव आपसी सद्भाव का वाहक बनता है। जब हम एक-दूसरे के प्रति सेवा भाव रखते हैं तब आपसी द्वेष की भावना स्वत: समाप्त हो जाती है और हम सभी मिलकर कामयाबी के पथ पर अग्रसर होते हैं। सेवा से बड़ा कोई परोपकार इस विश्व में नहीं है। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की पुष्कर सिंह धामी द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ आम जनता तक पहुंचाने का कार्य किया गया है। इसीलिए सभी वर्ग के लोगों का अपार समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि वह हर समय रुड़कीवासियों के साथ खड़े हैं। रूड़की वासियों को बार-बार नमन करते हैं और वादा करते हैं कि जिस उम्मीद और अपेक्षाओं के साथ उन्होंनें उन्हें लगातार चौथा चुनाव जिताया है, वह उस पर खरा उतरेंगे। शहर को खूबसूरत ढंग से सजाया और संवारा जाएगा यहां की जो भी समस्याएं है । उनका निस्तारण कराया जाएगा विकास कार्यों में और तेजी आएगी।वहीं दूसरी ओर विधायक प्रदीप बत्रा को शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी रहा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों के काफी लोग आज सुबह उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए उनके जादूगर रोड स्थित आवास पर पहुंचे। आज उनके स्टाफ के लोगों ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।तमाम सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी है। इस अवसर पर मिष्ठान वितरित कर खुशी मनाई गई।