जन उपयोगी विकास योजनाएं बनाई जाएंगी, नए सीईओ अभिनव सिंह ने कहा- कार्यों में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाएगी
देहरादून । छावनी परिषद देहरादून के नये सीईओ अभिनव सिंह ने छावनी परिषद क्षेत्र की सभी विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही नई विकास योजना को लेकर विचार मंथन किया। सभी कार्य तेजी से हो, इसके लिए उन्होंने कर्मचारियों को टिप्स दिए। कहा की टीम भावना से कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।
सीईओ अभिनव सिंह ने बताया कि छावनी परिषद की जो प्रस्तावित विकास योजनाएं हैं, उनको जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। कर्मचारियों का वेतन समय से जारी हो, ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी। बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा। विकास कार्यों में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाएगी।कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाए। ऑफिस में समय से पहुंचे।अच्छे माहौल में कार्य करें। किसी भी कार्य को लंबित करने की कोशिश ना हो।विकास योजनाएं जनउपयोगी बनाई जाएंगी।सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सीईओ का कार्यभार संभालने के बाद अभिनव सिंह को तमाम लोगों की शुभकामनाएं दी है और छावनी परिषद की तमाम समस्याएं गिनाई और उन्हें हर स्तर पर पूरा सहयोग दिए जाने का भरोसा दिया।