नदी में आए पानी के तेज बहाव से इब्राहिमपुर गांव की सड़क का बह गया एक हिस्सा, आधा दर्जन से अधिक गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ती हैं सड़क
रुड़की / कलियर । मंगलवार रात से हो रही बारिश के कारण इब्राहिमपुर गांव को जाने वाली सड़क का एक हिस्सा नदी में आए पानी के तेज बहाव में बह गया। यह सड़क करीब आधा दर्जन से अधिक गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ती है। सड़क के बहाने से राहगीरों के यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। सड़क बहने से आने जाने वाले लोगों को नदी के दोनों किनारों पर खड़े रहे और पानी का बहाव कम होने का इतजार करते रहे। सड़क बहने के बाद लोगों ने दूसरे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया। भगवानपुर और नागल पलूनी से लोगों ने आवागमन किया। जिससे करीब छह-सात किलोमीटर दूरी बढ़ गई। निवर्तमान ग्राम प्रधान रीता सैनी ग्रामीण मनी राम, अशोक कुमार, रविन्द्र सैनी, अरविंद सैनी, सुरेन्द्र सैनी, मेघराज सैनी आदि का कहना है कि नदी के पानी के तेज बहाव में किसानों की करीब 60 बीघे धान व गन्ने की फसल भी बह गई है। इस मार्ग से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। जिसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है ।