उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने किया सरकारी गोदाम का औचक निरीक्षण, दी चेतावनी, राशन की कालाबाजारी हुई तो होगी सख्त कार्रवाई
भगवानपुर । भगवानपुर उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने सरकारी सस्ते गल्ले के, सरकारी गोदाम पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। जिसमें बताया गया कि रोस्टर के अनुसार डीलर को अनाज नहीं दिया जा रहा है। तथा डीलर छोटी गाड़ी से कई बार राशन उठा रहे हैं, जिससे राशन की कालाबाजारी की संभावनाएं बढ़ जाती है। जिसमें निर्देश दिया कि राशन डीलर को एक बार में ही पूरा राशन दिया जाए, वही राशन बोरे के साथ बोरे का वजन अलग से नहीं रखा गया है, अनाज के साथ ही बोरे के वजन को रखा गया है। जिस कारण डीलर के पास अनाज कम पहुंच रहा है। वही गोदाम में कांटे की कोई व्यवस्था नहीं है, धर्म कांटे से अनाज को तुलवाकर कर अनाज को राशन डीलर तक पहुंचाया जा रहा है। और धर्म कांटे की कोई पर्ची भी अपने पास नहीं रखी गई है। राशन की गुणवत्ता सही पाई गई है। और मौके पर सभी कर्मचारी मौजूद रहे हैं। इसके अलावा और उपजिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को राशन डीलर तक राशन को सही ढंग से पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। और चेतावनी दी है कि राशन की कालाबाजारी की गई तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।