महिलाओं की सुरक्षा में कारगर साबित हो रहा है ऐप
पथरी। आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट में उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत थाना पथरी से आए महिला कांस्टेबल शशी बाला और कांस्टेबल दीपक कुमार ने विद्यालय की अध्यापिका और छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस ऐप और गोरा ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आप सभी को अपने मोबाइल में गोरा ऐप और उत्तराखंड पुलिस एप को डाउनलोड करना है। इसके पश्चात आपको अपने नजदीकी थाना क्षेत्र का नाम ऐप में डालना है। अपने नजदीक थाना क्षेत्र को डालने के साथ ही वहां के महिला प्रभारी का नंबर और नाम आ जाएगा। आपको एप में लगे बटन को दबाते ही आपकी लोकेशन ट्रेस हो जाएगी और किसी भी परेशानी के लिए उत्तराखंड पुलिस तुरंत आपकी सेवा में उसी जगह आ जाएगी । उन्होंने बताया कि महिलाओं को इस एप के द्वारा घटित होने वाली किसी भी घटना से बचा जा सकता है इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल दीपक कुमार और शशि बाला का धन्यवाद किया उन्होंने बच्चों को कहा कि आप सभी को अपने घरों में भी इस ऐप के बारे में जानकारी देनी है इस अवसर पर अरुणा यादव गुड़िया रानी नीलकमल चौहान सतीश यादव विकास यादव अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।