सशक्त उत्तराखंड के संकल्प को पूरा करने वाला है बजट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने डामकोठी पर पत्रकारों से वार्ता की

हरिद्वार । रविवार को डामकोठी पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बताया कि धामी सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है। धामी के नेतृत्व में सरकार 2025 तक श्रेष्ठ राज्य बनने के मार्ग पर निर्णायक रूप में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का यह बजट आज जनता के अनुरूप राज्य में विकास की रफ्तार बढ़ाने वाला है और सशक्त उत्तराखंड के संकल्प को पूरा करने वाला है।

सांसद बंशल ने कहा कि बजट आकार में 18.05 फीसदी की वृद्धि की गई है। कुशल वित्तीय प्रबंधन के साथ उत्तराखंड तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है। यह बजट संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक पहुंचने वाला है। जिसमें युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार देने पर विशेष ध्यान दिया गया है। वहीं कृषि, उधान, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी महत्व दिया गया है। सर्वाधिक महत्वपूर्ण हमारे भविष्य के लिए सबसे अधिक 10,459 करोड़ का प्रावधान शिक्षा, खेल और युवा कल्याण के लिए किया गया है। इस बजट में शहरों से लेकर गांवों तक के लिए विशेष प्रवाधान किया गया। जिसके तहत ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, भगवानपुर, अल्मोड़ा के लिए मास्टर ड्रेनेज प्लान शामिल है। महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम, रोजगार क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा ध्यान दिया गया है। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला मंत्री मोहित वर्मा, नेत्रपाल चौहान, रोहित साहू आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *