प्रशासकों को निरस्त करके चुनाव तक प्रधानों को सौंपा जाए चार्ज, उपजिलाधिकारी के माध्यम से सीएम और सचिव पंचायती राज को ज्ञापन भेजकर की मांग
भगवानपुर । प्रशासकों को निरस्त करके चुनाव तक प्रधानों को चार्ज सौंपने की मांग को लेकर निवर्तमान प्रधानों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से सीएम, राज्यपाल और सचिव पंचायती राज को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि जनपद हरिद्वार के ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान का कार्यकाल 28 सितंबर को समाप्त हो गया था। चुनाव ना होने के कारण सरकार द्वारा प्रशासकों का कार्यकाल 6 माह के बढ़ाया गया था। जो संविधान के अनुसार 6 माह कार्यकाल बढ़ाया जा सकता था। लेकिन उसके बाद चुनाव नहीं कराए गए फिर गलत तरीके से प्रशासकों का कार्यकाल 29 सितंबर को 6 माह के लिए ओर बढ़ाया गया। जो जनहित में गलत है महोदय ग्रामीणों के आधार कार्ड सत्यपित प्रमाण पत्र सत्यपित ना होने के कारण लोगों का कार्य नहीं हो पा रहा है। प्रशासकों का कार्यकाल निरस्त करके जब तक चुनाव हो तब तक ग्राम प्रधानों को चार्ज सौंपा जाए जिससे जनहित के लम्बित कार्य पूर्ण किए जा सके। इस मौके पर निवर्तमान प्रधान रामबीर सिंह, रजनी, कुसुम, मदन कुमार, राम त्यागी, जोनी केसरिया, ललीता, आदिल, नीलम, रेखा, मांगेराम, तनवीर आलम, विजयपाल, हितेश कुमार आदि मौजूद रहे।