उत्तराखंड में आई आपदा को किया जाए ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित: राव मुशर्रफ, भाकियू संग्राम के राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रदेश कार्यालय पर हुआ जोरदार स्वागत

उत्तराखंड में आई आपदा को किया जाए ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित: राव मुशर्रफ, भाकियू संग्राम के राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रदेश कार्यालय पर हुआ जोरदार स्वागत

भगवानपुर । भारतीय किसान यूनियन संग्राम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव मुशर्रफ ने कहा है कि उत्तराखंड में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा में गरीब बेघर हो गए। हरिद्वार जनपद के किसानों की फसल नष्ट हो गई जिससे किसानों को बड़ी क्षति पहुंची है।
मंगलवार को मक्खनपुर स्थित भाकियू संग्राम के प्रदेश कार्यालय पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष राव मुशर्रफ का कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने भाकियू बेदी को अलविदा कहकर आए सलीम राणा को संगठन में शामिल किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को चिन्हित करके दिया गया है। इसका भाकियू संग्राम विरोध करता है। सरकार को सभी को उचित मुआवजा देना चाहिए था। इस मौके पर वसीम अहमद, उमर प्रधान , राव अकीदत, जावेद अहमद, नौशाद अहमद, जिशान राणा , महरबान अली, मो लुकमान, तौसीफ आलम, उस्मान अली, फारूक अली, चौधरी असद फरमान अली, रहमान अली, नावेद अली आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *