श्री देव सुमन के मन में देशभक्ति एवं देश-प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी थी, बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में अमर बलिदानी श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर किया गया नमन्

भगवानपुर । बी.डी.कॉलेज भगवानपुर में आचार्य श्री देव सुमन की 80 वी पुण्यतिथि पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि आज का दिन हमें यह अवसर प्रदान करता है कि हम महान क्रांतिकारी आचार्य श्री देव सुमन के बलिदान के बारे में जान सकें जिनमें देशभक्ति तथा देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी थी। आचार्य श्री देव सुमन ने देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह आंदोलन तथा भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया l भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जब वह देवप्रयाग में अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए ललकार रहे थे तो उनको गिरफ्तार कर आगरा सेंट्रल जेल में भेज दिया गया लेकिन अंग्रेज उनके हौसले को डिगा नहीं सके lदो साल पश्चात जब वह जेल से रिहा हुए तो एक बार पुन चंबा में अंग्रेजी हुकूमत तथा राजशाही के खिलाफ भाषण दे रहे थे तो उनको गिरफ्तार कर टिहरी जेल में डाल दिया गया। टिहरी जेल में उनका कठोर यातनाएं दी गईl उनको गर्म सलाखों से पीटा गया तथा 32 किलो की हथकड़ी पहनाई गई लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी तथा अंग्रेजी हुकूमत के आगे शीश नहीं झुकाया। टिहरी जेल में ही अंग्रेजी हुकूमत तथा राजशाही व्यवस्था के खिलाफ उन्होंने 3 मई1944 को आमरण अनशन प्रारंभ किया तथा लगातार 82 दिन तक अनशन करने के पश्चात 25 जुलाई 1944 को अपने प्राणों का उत्सर्ग करके सदैव सदैव के लिए अमर हो गए l आज उनकी पुण्यतिथि पर विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य सुदेश अरोड़ा, संजय पाल, निखिल अग्रवाल,विजय त्यागी,रजत बहुखंडी,सुधीर सैनी,नेत्रपाल, जुल्फिकार,पारुल शर्मा,अनुदीप, कल्पना सैनी,रितु वर्मा, अर्चना पाल,संगीता गुप्ता, सैयद त्यागी, बृजमोहन, वसीम,अशोक,राजकुमार, तथा लोकेश आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *