देव दीपावली पर हर की पैड़ी पर जले हजारों दीप, आतिशबाजी से सतरंगी हो उठा आसमान, टनल में फंसे मजदूरों के लिए की कामना

हरिद्वार । कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर धूमधाम से देव दीपावली मनाई गई। हर की पौड़ी हजारों दीपों से जगमग हो उठी। श्री गंगा सभा की तरफ से दीपदान का आयोजन किया गया था। दीपक की रोशनी के बीच आतिशबाजी से आसमान भी सतरंगी हो उठा। कार्यक्रम में साधु संत और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मौजूद रही। श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि 21 हजार दीप जलाकर मां गंगा से उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे मजदूरों के सुरक्षित निकलने की कामना की गई।

बता दें कि दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की सुरंग में 41 मजदूर फंसे हुए हैं। मजदूरों के साथ परिजनों का इंतजार लंबा होता जा रहा है। 15 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। देव दीपावली के मौके पर मां गंगा से सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए कामना की गई। हर की पैड़ी पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी का जमकर लुत्फ उठाया, दीपक की रोशनी में हर की पौड़ी का नजारा देखने लायक था। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कार्यक्रम में शामिल तीर्थ पुरोहितों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भी शिरकत रही। मान्यता है कि आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य मिलता है और दीप प्रज्वलित करने से घर में धन-धान्य की प्राप्ति होती है। पुराणों के अनुसार देव दीपावली पर भगवान विष्णु को बलीराजा से मुक्ति मिली थी। मुक्ति के बाद सारे देवताओं ने दीप जलाकर खुशियां मनाई। कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर देव दीपावली मनाई जाती है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *