Advertisement

आप कार्यकर्ताओं ने दीपदान कर दी कारगिल अमर शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा कारगिल विजय दिवस भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण दिन

हरिद्वार । कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आप कार्यकर्ताओं ने प्रेमनगर घाट पर दीपदान कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि 26 जुलाई भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है आज के ही दिन 1999 को भारत ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी। कारगिल विजय दिवस भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन कारगिल में चले 60 दिन तक युद्ध मे भारत ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी। प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि आज के ही दिन भारतीय सैनिकों ने वीरता का परिचय देते हुए ऑपेरशन विजय की शुरुआत करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को चुन-चुन कर मौत के घाट उतार दिया। भारतीय सेना ने अपने पराक्रम के दम पर कारगिल पहाड़ियों को घुसपैठियों के चुंगल से पूरी तरह मुक्त कराया था। हेमा भण्डारी ने कहा कि कारगिल युद्ध को विजयी दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज के ही दिन हमारे कई जवानों ने अपने पराक्रम से विजय हासिल की और देश के लिए हंसते हंसते अपनी शहादत दे दी।महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि कारगिल युद्ध भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाने वाला दिन है। कारगिल युद्ध मे मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए पूरा देश अमर शहीदों और उनके परिवारजनों के सदैव ऋणी रहेगा। पुष्प अर्पित कर दीप दान करने वालों में यशपाल चौहान, संजू नारंग, खालिद हसन, आदत्यि चौधरी, मयंक गुप्ता, आदित्य चौधरी, अम्बरीष गिरी, अजय कुमार मुखिया, शाहीन अशरफ, प्रवीण कुमार, डॉ. जतीराम, खलील राणा, संदीप झाबरी, मोतिन अब्बासी, संजय गौतम, विशाल शर्मा, अशोक कुमार, सेवा राम, दयाराम, संदीप डोभाल, तेजस्वी, गुलशन शर्मा, आजम भारती, दिलशाद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *