हरिद्वार/ पथरी । पथरी क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट स्थित एक्कड़ रेलवे स्टेशन के सामने बंद मकान से चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार 27 जून को एक्कड़ रेलवे स्टेशन के सामने बहादरपुर जट में आरोपियों ने एक बन्द मकान को निशाना बनाया था। आरोपियों ने मकान की खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर में रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया था। मकान मालिक के आने पर चोरी का पता चल पाया। मकान मालिक मनोज कुमार पुत्र महावीर निवासी बहादरपुर जट ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात में चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में एक टीम का गठन किया। टीम ने सीसीटीवी कैमरों व मुखबिर तंत्र की मदद से दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अपना नाम बिलाल 22 वर्ष पुत्र याकूब निवासी बड़ी सड़क महोल्ला पांवधोई ज्वालापुर, अरशद 45 वर्ष पुत्र शमशेर अली, पुरानी सब्जी मंडी मोहल्ला चौहानान ज्वालापुर बताया और दोनों ने चोरी करना कुबूल कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुआ माल बरामद कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसओ पथरी रविन्द्र कुमार, एसआई सुधांशु कौशिक, उपनिरीक्षक रुकम सिंह नेगी, कांस्टेबल सुखविंदर, संदीप राणा, सुशील कुमार, राकेश नेगी, दीपक आदि शामिल रहे।
Leave a Reply