उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशी को ग्रामीणों ने सुनाई खरी-खोटी, पिछले 25 सालों का मांगा हिसाब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव सिर पर है। ऐसे में जनप्रतिनिधि जनता के बीच वोट मांगने के लिए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें जनता के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल को भी स्थानीय जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा है। दरअसल, डीडीहाट विधानसभा से विधायक और पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल बीते दिनों देवलथल क्षेत्र के बमडोली गांव में चुनाव प्रचार के लिए गए थे और ग्रामीण जनता से वोट की अपील कर रहे थे। तभी ग्रामीणों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई दी। इतना ही नहीं ग्रामीण पिछले 25 सालों का हिसाब मांगने लगे। ऐसे में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल विरोध कर रहे ग्रामीणों से कहते हैं कि शराब पीकर इस प्रकार का विरोध करना ठीक नहीं और वहां से आगे को निकल जाते हैं। इस वाकिये का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं वीडियो में ग्रामीण मतदान के दिन देख लेने और परिवर्तन की बात कहते नजर आ रहे हैं. जिस पर मंत्री पहाड़ी भाषा में जवाब देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि बिशन सिंह चुफाल पिछले 25 सालों से डीडीहाट विधानसभा का नेतृत्व करते आ रहे हैं। वे लगातार 5 बार डीडीहाट क्षेत्र से विधायक चुने जा चुके हैं। इस बार भी डीडीहाट विधानसभा से बीजेपी ने उन्हें मैदान में उतारा है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *