उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों में हो रही है झमाझम बारिश
देहरादून । उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून में बुधवार सुबह से ही बारिश झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को भी भारी बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना है इसके साथ ही, देहरादून, नैनीताल, चंपावत में भी कई इलाकों में तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है।
30 जून को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली जनपद में भारी बारिश हो सकती है वहीं 1 जुलाई को रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ सकते हैं साथ ही भूस्खलन भी संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार भारी से बहुत भारी बरसात को देखते हुए विशेष एतिहात बरतने की जरूरत है।