शादी समारोह में चोरी का प्रयास करने पर रंगे हाथ पकड़ा गया युवक, लोगों ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार
रुड़की । शादी समारोह में चोरी का प्रयास करते हुए युवक रंगे हाथ पकड़ा गया। लोगों ने युवक की जमकर धुनाई की। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसके दो साथी भी उसके साथ हैं जो उसके पकड़े जाने पर वहां से फरार हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक को मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। फरार साथियों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निवासी जावेद के घर पर 21 नवंबर को शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। रात करीब नौ बजे के आसपास एक समारोह कार्यक्रम में युवक चोरी का प्रयास करने लगा। जावेद की भी जेब काटने की कोशिश की। तभी जावेद की नजर युवक पर पड़ गई। शोर मचाने पर लोगों ने युवक की हरकत से बोखलाकर उसकी जमकर धुनाई की। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ शादी समारोह के कार्यक्रम में चोरी के इरादे से घुसा था। लेकिन उसके दोनों साथी वहां से उसकी धुनाई होते देख फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि सन्नवर निवासी मोहल्ला तालाब निकट हारून का बैंक्वेट हॉल मुजफ्फरनगर को सोमवार को चोरी के मामले में जेल भेजा गया है।