कलियर विधायक फुरकान अहमद ने बढेडी राजपूतान गांव में किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन, कहा ग्रामीणों की समस्या का होगा समाधान
कलियर । कलियर विधायक फुरकान अहमद ने बढेडी राजपूतान में विधायक निधि से करोड़ों रुपयों से बनने वाली सड़क के शिलान्यास के बाद विधायक फुरकान अहमद ने 7.48 लाख से बनने वाली भारापुर से शेखपुरी वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क से ग्रामीणों को लम्बी दूरी तय नहीं करनी पड़ेंगी। विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का हर संभव समाधान किया जाएगा। समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता में शामिल है। हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाना उनकी नीति में शामिल है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर वोट मांगे थे। कांग्रेस सरकार ने कलियर विधान सभा के एक-एक गांव में विकास किया है। कांग्रेस सरकार ही विकास कर सकती है। कलियर विधान सभा के हर गांव में जो काम रुका हुआ है उसे भी जल्द कराया जाएगा।