निर्भया योजना के अंतर्गत छात्राओं को आत्मरक्षा के सिखाए गुर, सुरक्षा संबंधी जानकारियां भी कराई गई उपलब्ध

रुड़की । सरकार की ओर से चलाई जा रही निर्भया योजना के अंतर्गत छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। साथ ही उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई। छात्राओं ने पोस्टर, भाषण और कविता प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया। मंगलवार को स्थानीय केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में निर्भया योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मार्शल आर्ट ट्रेनर की ओर से छात्राओं को सुरक्षा संबंधी कला सिखाई गई। साथ ही उन्होंने भाषण, कविता और पोस्टर प्रतियोगिता में भी भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस विभाग की ओर से किया गया। एसपी देहात एसके सिंह ने कहा कि छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालात इस प्रकार के नहीं है कि हर बात को चुपचाप सहन किया जाए। छात्राओं से कहा कि वह मार्शल आर्ट में रुचि लें और इसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर दूसरों को भी प्रशिक्षित करें। ताकि भविष्य में उनके साथ कोई भी व्यक्ति दुर्व्यवहार करता है तो मौके पर ही सबक सिखा दिया जाए। साथ ही पुलिस के हेल्पलाइन नंबर भी अपने पास हमेशा सुरक्षित रखने को कहा गया। सीओ धीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि छात्राओं को अगर कोई समस्या होती है तो वह इसकी जानकारी पुलिस को दें। निबंध प्रतियोगिता में प्रियंका, शुरीति, निशात परवीन, महविश, शालू सैनी, शमशीर, दीपांशी, इरम, प्रियांशी, सिया गौतम, सलोनी और फरहत जहां ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक डॉ रविंद्र कपूर, प्रधानाचार्य डॉ सविता वत्स, डॉ. सत्यवीर सिंह, कुंवर जावेद इकबाल, अमरपाल राठी, दीपिका, अमित गोयल, इंस्पेक्टर मंगलौर प्रदीप चौहान, शहर चौकी प्रभारी आमिर खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share