सीबीएसई 10वीं में अंशिका चौहान ने हासिल किए 93 प्रतिशत अंक, आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है अंशिका, माता-पिता व गुरुजनों को दिया श्रेय, कहा देश की सेवा करना ही लक्ष्य
रुड़की । ग्रीनवे मॉडर्न सिनियर सैकंडरी पब्लिक स्कूल रुड़की की छात्रा अंशिका चौहान ने सीबीएसई 10वीं में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इस दौरान अंशिका चौहान के गांव में खुशी की लहर की लहर है। सभी अंशिका की मेहनत को श्रेय दे रहे हैं। अंशिका चौहान ने बताया कि मैंने अपनी कमजोरियों पर फोकस किया और उन्हें दूर करने के लिए जी जान से मेहनत की। छह से 8 घंटे तक शेड्यूल बनाकर पढ़ाई की। यह नतीजा इसी का परिणाम है। हर छात्र इसे अपनाकर सफलता प्राप्त कर सकता है। कहा कि मेरे जीवन का लक्ष्य आगे बढ़कर देश की सेवा रखने का है। मेरा सपना आईएएस अधिकारी बनने का है। देश की सेवा करना मेरा लक्ष्य है। इसके लिए दिन रात एक भी करना पड़े तो वह किया जाएगा। कहा कि हर विद्यार्थी को शुरू से ही उन सब्जेक्ट्स पर फोकस करना चाहिए, जिस पर वे कमजोर हैं। इसके लिए घर पर ही पढ़ाई का एक बेहतर शेड्यूल तय करना चाहिए। वीक पाइंट का बार-बार रिवीजन करना चाहिए। यह कर लें तो दुनिया में कोई भी चीज असंभव नहीं है। देश की करने सेवा के लिए वो मेहनत करेगी।