प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है शिवांश चौधरी, सीबीएसई 10वीं में हासिल किए 97.2 प्रतिशत अंक, माता-पिता बोले शिवांश पर हमें गर्व
भगवानपुर । आईसीएसई 10वीं में शिवांश चौधरी ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि उनका एक मात्र लक्ष्य यूपीएससी करना है तथा आईएएस बन लोगों की सेवा करना चाहता है। इसके लिए वह पूरी मेहनत करेगा। शिवांश चौधरी के पिता का नाम मनोज चौधरी और माता का नाम अंजू चौधरी है। उन्होंने यह सफलता बिना ट्यूशन के की और सोशल मीडिया और मोबाइल फोन से दूरी बनाकर रखी। उन्होंने कोचिग की, लेकिन इसके साथ ही घर में नियमित रूप से पढ़ाई जारी रखी। उनका कहना है कि सोशल मीडिया केवल समय बर्बाद करता है। इससे जितना दूर रहा जायें उतना ही अच्छा है। लगन व मेहनत से सफलता हासिल की जा सकती है, जो उसने कर दिखाया है।