लापता विवाहिता का अब तक सुराग नहीं, नाराज परिजनों ने सीओ रुड़की से मुलाकात कर जल्द तलाश करने की मांग की
रुड़की । पांच दिन से लापता विवाहिता का कोई सुराग न मिल पाने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने सीओ रुड़की से मुलाकात कर जल्द से उसकी तलाश करने की मांग की। जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थितौला गांव निवासी पिंकी की शादी तीन वर्ष पूर्व कलियर थाना क्षेत्र के सोहलपुर में हुई थी। करीब पांच दिन पहले पिंकी अपनी ससुराल से लापता हो गयी ससुराल पक्ष के लोगों ने तलाश के बाद सूचना परिजनों को दी। काफी तलाश के बाद जब विवाहिता का पता नही लगा तो विवाहिता के पिता ने थाना कलियर में तहरीर देकर अपनी बेटी को तलाश करने की मांग की थी। लेकिन अब तक विवाहिता का पता न लग पाने से नाराज परिजन ग्रामीणों के साथ कोतवाली सिविल लाइंस पहुंचे और सीओ रुड़की चन्दन सिंह बिष्ट से मिलकर विवाहिता को तलाश करने की मांग की। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर महिला को गायब करने के आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीओ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर तेजवती, बाबूराम, तिलकराम, मूलराज, मूर्ति, भोली, सुरति अहसान, इस्तकार आदि लोग मौजूद रहे।