मानवीय भावों का बंधन है रक्षा बंधन, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित कुमार सैनी ने सभी को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, कहा प्रेम, त्याग और कर्तव्य का बंधन है रक्षाबंधन
रुड़की । भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित कुमार सैनी ने जनपद व क्षेत्रवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सावन के पावन माह में आने वाले भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन का हिंदू धर्म में अधिक महत्व है। इस दिन बहनें अपने प्यारे से भाई की कलाई में राखी बांधती है। इसके साथ ही कामना करती है कि भाई हमेशा खुश रहें और भाई बहनों को रक्षा के वचन के साथ प्यारा सा तोहफा देते है। कोरोना वायरस के कारण इस साल राखी का यह पावन त्योहार काफी फीका रहेगा। उन्होंने सभी से अपील की है कि सावधानी से इस पर्व को मनाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।