अनेकता में एकता के प्रतीक भारत वर्ष की संस्कृति, प्रेम, उत्साह और विश्वास के इस पवित्र पर्व रक्षाबंधन की गरिमा को बनाए रखने के लिए अति आवश्यक है कि इसे प्रदर्शन से दूर रख आचरण की गांठ से बांधा जाए, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने रक्षाबंधन के अवसर पर सभी को दी शुभकामनाएं और बधाई
शिवालिक नगर । शिवालिक नगर पालिका के चेयरमैन राजीव शर्मा ने सभी को रक्षाबंधन के अवसर पर शुभकामनाएं और बधाई दी है। इस दौरान अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि रक्षा बन्धन का त्यौहार हमें भारतीय इतिहास के सुनहरे पन्नों की याद दिलाता है, जिसमें रानी कर्णावती ने मुगल शासक हुमांयू को राखी भेजकर एक महान परम्परा का निर्वहन किया था, हमें उस परम्परा को आज भी अपनाने की आवश्यकता है। वैदिक काल से भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को सामाजिक व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा माना गया है। वेद-पुराणों से लेकर रामायण, महाभारत तक में भाई-बहन के स्नेह और त्याग के कई चर्चित उदाहरण मिल जाएंगे। रावण ने अपनी बहन शूर्पणखा के अपमान का बदला राम से लेने के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए, वहीं महाभारत में श्रीकृष्ण-सुभद्रा के स्नेह के बारे में सभी जानते हैं। भाई के लिए बहन और बहन के लिए भाई अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इसीलिए भाई-बहन के पवित्र स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार मनाने की परंपरा चली आ रही है। इस त्योहार का मूल उद्देश्य बहनों द्वारा भाई को बांधे जाने वाले रक्षासूत्र में दिखाई देता है। बहन इस कामना से भाई को रक्षासूत्र बांधती है कि भाई की आयु-आरोग्य, यश्ा-कीर्ति में वृद्धि हो। वहीं भाई भी उस रक्षासूत्र की लाज रखते हुए सदैव बहन के हित और सुरक्षा के लिए उसके साथ होने का वचन देता है।